नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 602 नए मरीज सामने आए. इस अवधि में पांच मरीजों की मौत हो गई है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस अवधि में 722 मरीज स्वस्थ हुए. मौजूदा समय में कोरोना के 4440 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कोरोना से पांच मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसमें दो मरीज केरल, एक कर्नाटक, एक पंजाब, और एक तमिलनाडु का है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार