चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने ग्रामीण संवर्धन और शहरी जल, सीवरेज और बरसाती जल-राज्य योजना के तहत प्रदेश के गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, रेवाडी, झज्जर और महेंद्रगढ़ में 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 12 नई परियोजनाएं लागू करने का निर्णय लिया है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यहां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत गुरुग्राम जिला में 6.94 करोड़ रुपये, सोनीपत जिला में 172.30 लाख रुपये, रोहतक जिला में 179.63 लाख रुपये, रेवाड़ी जिला में 16.53 करोड़ रुपये, झज्जर जिला में 2.91 करोड़ रुपये तथा महेंद्रगढ़ जिला में 24.37 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाएं लागू की जाएंगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार