झज्जर: हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून के खिलाफ मंगलवार को जिले के ट्रक चालकों व ट्रांसपोर्टरों ने नाराजगी तो जताई, लेकिन विरोध का खास असर नहीं हुआ. पेट्रोल पंपों, सब्जी मंडी आदि में आपूर्ति सुचारू रही. ट्रक आपरेटरों ने नए कानून का विरोध जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की. बहादुरगढ़ व बादली में कई यूनियनों के ट्रांसपोर्टरों ने इकट्ठे होकर नए कानून के विरोध में नारेबाजी की. बहादुरगढ़ के एसडीएम राहुल मोदी को परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
उद्योग नगरी बहादुरगढ़ में परनाला रोड स्थित दि बहादुरगढ़ पब्लिक कैरियर यूनियन में मंगलवार की सुबह कई यूनियनों के पदाधिकारी व ट्रांसपोर्टर जुटे. उन्होंने हिट एंड रन कानून पर चर्चा करते हुए विरोध जताया. ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि हाइवे पर अधिकांश दुर्घटनाओं में बडे़ वाहनों का दोष नहीं होता, लेकिन फिर भी जिम्मेदार मान लिए जाते हैं. घटनास्थल के आसपास से लोग और हताहत व्यक्ति के परिजन माल वाहक वाहन के चालक पर टूट पड़ते हैं. चालक अपनी जान बचाने के लिए खिसकता है. नए कानून में ड्राइवरों की सुरक्षा का कोई प्रावधान ही नहीं है.
शिव टर्बो ट्रक यूनियन के के प्रधान हरबीर सिंह जून ने कहा कि देश के विकास में ट्रक ड्राइवरों का अहम योगदान है. यदि ड्राइवर हड़ताल करते हैं तो देश में माल का ढुलान ठप हो जाएगा और इसका असर आमजन पर पड़ेगा. बहादुरगढ़ की 17 यूनियनों को मिलाकर जिले में 26 यूनियन हैं और लगभग 15 हजार माल वाहक वाहन हैं. उन्होंने बताया फिलहाल ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल से इंकार किया है और 10 जनवरी तक इंतजार करने का निर्णय लिया है. यदि यहां के ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जाते हैं तो काफी नुकसान हो सकता है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार