यमुनानगर: केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ जहां एक ओर ट्रक ऑपरेटर हड़ताल कर सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं दूसरी ओर इसका असर अब आम जीवन पर भी दिखना शुरू हो गया है. मंगलवार शाम को शहर यमुनानगर और जगाधरी के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डलवाने के लिए गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही हैं.
शर्मा पेट्रोल पंप के मालिक राकेश शर्मा का कहना है कि हमें खुद इस बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं है कि लोग किस वजह से अचानक से पेट्रोल भरवाने इतनी लंबी कतारों में लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए हिट एंड रन कानून के तहत शायद ऐसा बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंपों पर भी हड़ताल हो सकती है, लेकिन अभी तक हमारे पेट्रोल पंप संगठन ने इस बारे अभी कोई ऐसा निर्णय नहीं लिया है, लेकिन आमजन इसको लेकर अपनी गाड़ियों में अधिक से अधिक पेट्रोल भरवाने के लिए आ रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार