कैथल: मंगलवार को कैथल में दिन भर शीत लहर जारी रही. ठंड के कारण दिन भर लोग ठिठुरते रहे. लोगों ने अलाव का सहारा लेकर किसी तरह दिन तो काट लिया लेकिन, रात होते ही कोहरे ने फिर से अपनी चादर प्रसार ली.
मंगलवार सुबह के अधिकतम 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से ल्सियस दर्ज किया गया. अधिक ठंड होने के कारण खेतों में पल भी गिरने लगा है. जिससे सब्जियों की फसलों को नुकसान हो रहा है. जिले में पिछले 10 दिन से ठंड ने लोगों को काफी अधिक परेशान किया है. पहले कोहरा और अब कोल्ड वेव होने के कारण आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो रहा है. पिछले 4 दिन से कोहरे के साथ कोल्ड वेव से लोगों को परेशानी हो रही है. इसलिए डॉक्टर भी ठंड से बचने के लिए सलाह लगातार दे रहे हैं.
बढ़ रही ठंड के बीच डॉक्टर बुखार, खांसी और जुकाम से बचने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि अब मकर सक्रांति तक ऐसे ही ठंड बने रहने की संभावना है. इस मौसम में गेहूं की फसल को फायदा हो रहा है, लेकिन सब्जियों को इस मौसम में बचाने के लिए किसानों को लगातार प्रयास करने होंगे.
6 जनवरी तक शीतलहर से राहत के आसार नहीं
शीत लहर अभी सप्ताह भर जारी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 6 जनवरी तक शीत लहर से राहत के आसार नहीं है. चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ का कहना है कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 6 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की गति से उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना है. जिससे राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन रात के तापमान में गिरावट आएगी. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अल सुबह धुंध पढ़ना जारी रह सकता है.
सीटीएम ने बांटे कंबल, ठंड से बचने की सलाह
सीटीएम गुरविन्द्र सिह ने मंगलवार शाम रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे. उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान सबसे पहले रखना चाहिए. सर्दी से बचने के लिए यदि आवश्यकता है तो ही हमें घर से निकलना चाहिए अन्यथा घर से बाहर न निकलें. अत्याधिक ठण्ड व कोहरें में हमें वाहन धीमी गति से चलाने चाहिए, जिससे कि हम स्वयं को एवं दूसरे व्यक्तियों को दुर्घटना से बचा सकते है. टोपी और मफल्लर डाले, जो शरीर को गर्म रखने में सहायक होते है. जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें बीमारियां जल्दी घेर लेती है ऐसे में बच्चों और बुजुर्गो का खास ख्याल रखने की जरूरत है. सर्दी और शीत लहर से खुद को बचाने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखें, पौष्टिक भोजन करें.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार