पलवल: पलवल में नए साल के जश्न में देर रात को तेज आवाज में बज रहे डीजे की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. उटावड़ थाना पुलिस ने एक नामजद सहित 60 के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस तेज आवाज में डीजे बजा हुड़दंग करने की सूचना पर गांव पहुंची थी. पुलिस उन्हें समझाने लगी तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. उटावड़ थाना पुलिस ने एक नामजद सहित 60 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. एएसआई भीम सिंह ने शिकायत में कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश थे कि सार्वजनिक स्थलों पर तेज आवाज में डीजे नहीं बजाया जाएगा. उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह ने मंगलवार को जानकारी दी कि सोमवार की देर रात को पुलिस के वहां पहुंचते ही लोगों ने लाइट बंद कर पथराव शुरू कर दिया. एक नामजद सहित 60 के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार