नारनौल: रेवाड़ी के प्राचीन हनुमान मन्दिर में चोरी की घटना का मामला सामने आया है. चोर ने लगभग 70 हजार रुपये भगवान की अलग-अलग मूर्तियों के पास रखे दान पात्रों से चोरी कर लिए. चोरी करने के बाद चोर लगभग तीन घंटे तक मन्दिर में ही रहा और वहीं पर बैठकर पैसों को गिना. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश आरंभ कर दी है.
मंदिर के पुजारी पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह जब वह मंदिर पहुंचा तो देखा कि मंदिर के गेट के ताले टूटे हुए थे. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह कल भी रात को मंदिर के कपाट अच्छी तरह से बंद करके अपने घर चले गए थे. सुबह जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर के गेट के ताले टूटे मिले और मंदिर के अंदर रखे दान पात्र का भी ताला टूटा मिला.
जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कैमरे में एक युवक चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा था. पुजारी ने बताया कि दान पत्र में लगभग 70 हजार रुपए थे. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गोकल गेट चौकी इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि शहर के प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी हो गई है.
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस को मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला और दान पात्र से लगभग 70 हजार रुपए की चोरी प्रकाश में आई है. चौकी इंचार्ज ने बताया कि चोर की पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को पकड़ने में जुटी हुई है. जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा
साभार- हिन्दुस्थान समाचार