सोनीपत: गांव भिगान के पास स्थित मन्नत हवेली में कुछ युवकों ने सोमवार को आधी रात के समय यहां आकर हंगामा किया और होटल कैशियर के पैर में गोली मार दी. कैशियर का आरोप है कि नए वर्ष की रात को एक युवक आकर बीयर पीने लगा तो उसे रोका था. इसी को लेकर हंगामा करके चले गए थे. मंगलवार अल सुबह आकर हमला कर दिया. मन्नत ग्रुप ऑफ होटल्स के चेयरमैन देवेंद्र कादयान गन्नौर क्षेत्र राजनीति और समाज सेवा में खासे सक्रिय हैं.
गांव सांदल कलां निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह मुरथल के गांव भिगान स्थित मन्नतत हवेली में बतौर कैशियर पांच महीने से सेवारत है. वह एक जनवरी की रात को ड्यूटी पर थे. रात करीब साढ़े 11 बजे होटल पर तीन युवक व दो युवती आए थे. उनमें से एक युवक बीयर पी रहा था. बीयर पीने से रोकने पर उसने बाउंसर से बहस हो गई.
उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो वह भाग गए थे. अल सुबह तीन युवक अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ होटल में पहुंचे और ईंट व पत्थर उठाकर फैंकने लगे. इस हंगामे के बीच एक युवक ने पिस्तौल निकालकर उनको गोली मार दी. गोली उनके पैर में लगी. हमलावर राजस्थान नंबर की कार में बैठकर भागे थे. घायल बिजेंद्र को मुरथल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना मुरथल के जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि मंगलवार अल सुबह डायल 112 से थाने में सूचना मिली थी कि जीटी रोड पर मन्नत हवेली में गोली चल गई है. पुलिस ने मौके जांच की और बिजेंद्र के बयान लेकर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार