सोनीपत: राजस्थान के बीकानेर में हुई 67वीं नेशनल स्कूल रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के उमेश ने अंडर 19 आयुवर्ग में 89 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है. मंगलवार को प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्रबंधक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया रैसलिंग कोच प्रदीप व संतोष कुमार ने स्वागत किया.
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि उमेश उभरता हुआ पहलवान है. इससे पहले दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं. भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त करने संभावनाएं हैं. एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा रैसलिंग की नर्सरी के साथ-साथ 7 खेलों की नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं. परिणाम स्वरुप राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर रहे हैं. पहलवान उमेश ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार