रोहतक: भाजपा ने गढ़ी सांपला किलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रभावी नेता काला चेयरमैन को पार्टी में शामिल करवा कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में सेंध लगाई है. काला चेयरमैन पिछले काफी वर्षों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जुड़े हुए थे, अब उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर ली.
जेपी दलाल ने सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर तथा जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा की उपस्थिति में धर्मपाल चेयरमैन उर्फ काला को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया. विश्वस्त किया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जायेगा. सोमवार को गांव चिड़ी में पार्टी ज्वाइनिंग कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की समृद्धि के लिए कृतसंकल्प है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है. कृषि भूमि को बाढ़ के जल से मुक्ति से दिलाने के लिए सरकार द्वारा परियोजना के तहत कार्य किया जा रहा है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार द्वारा शीघ्र ही बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशु एम्बुलेंस सेवा शुरू की जा रही है. लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ऋण पर ब्याज की दर को समाप्त किया. पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि चेयरमैन काला को भाजपा में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश नांदल, शमशेर खरकड़ा, डॉ. दिनेश घिलौड़, जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका, हिसार के जिला अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी कैप्टन भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार