रोहतक: राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर बताएं बाहर से कौन सी पर्ची आती है जिस पर अन्य प्रदेशों के युवाओं को नौकरी मिल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का अहंकार चरम पर है, प्रदेश की जनता इनके अहंकार के लाइसेंस रद्द को आगामी चुनाव करेगी. यह बात उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर सोमवार को मंढाक धाम में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.
सरकार में बैठे लोगों के अहंकार का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हर वर्ग पर अत्याचार कर रही है. देश को मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी बेटियों ने जब न्याय मांगा तो उनको बर्बरता से सड़कों पर घसीटा गया. सरकार इनको न्याय दिलाने की बजाय आरोपी भाजपा सांसद के साथ खड़ी रही. खिलाड़ी देश की शान हैं. उन्हें न्याय के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है. खिलाड़ी बेटियों को अपने मेडल और पुरस्कार वापिस करने पड़ रहे हैं.
उन्होंने प्रत्येक वर्ष के पहले दिन आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. दीपेन्द्र हुड्डा ने आश्वासन दिया कि नये साल में हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर खिलाड़ियों को एक बार फिर से देश में सबसे ज्यादा मान सम्मान दिया जाएगा. पदक लाओ पद पाओ नीति दोबारा से लागू होगी.
साथ ही सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गांव रूडकी में शहीद हवलदार राम प्रसाद हुड्डा की प्रतिमा का अनावरण कर उनको नमन किया. उन्होंने कहा कि पक्की सरकारी नौकरियों को कौशल निगम या अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिये कच्चा किया जा रहा है. इस योजना द्वारा शहीद के बलिदान में भी भेदभाव हो रहा है. यदि अग्निवीर सैनिक का बलिदान हो जाता है तो अग्निवीर शहीद को सरकार शहीद का दर्जा भी नहीं दे रही है. शहादत होने पर उनके परिवार को पेंशन या सैन्य सेवा से जुड़ी कोई और सुविधा भी नहीं मिल रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार