जींद: बांगर उत्सव संगठन द्वारा नव वर्ष पर सोमवार को दूसरी बार बांगर उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आने वाले लोगों पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम को लेकर पूरा उत्साह लोगों में नजर आ रहा है. बांगर की संस्कृति, धरोहर, सभ्यता को देखने के लिए लोग उत्साहित रहे. सर्दी का मौसम होने के बावजूद भी रिकॉर्ड भीड़ कार्यक्रम में हुई.
पशुपालन एवं डायरी विभाग से संंबंधित जानकारी जिसमें विशेष तौर पर पशुधन, दूग्ध डायरी के ऋण, परिवार आईडी, पेंशन, बीपीएल, आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए भी स्टॉल लगाए गए. पीएम आवास योजना के तहत जो-जो योजनाएं, हरियाणा राज्य आजीविका मिशन से संबंधित जिसमें मनरेगा से संबंधित जानकारी दी गई. खाद्य आपूर्ति विभाग, विदेश में जाने को लेकर युवाओं को जानकारी दी गई. जिला जींद की महान विभूतिया, महिला शिक्षण संस्थानों, खेल स्टेडियमों, गौशालाओं, महाभारत कालीन तीर्थ स्थलों, खिलाडिय़ों, बागवानी, उद्योगों की प्रदर्शनी लगाई गई. बांगर क्षेत्र की प्राचीन धरोहरों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही.
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले साल बांगर उत्सव के नाम से आयोजन किया गया था. इस बार दूसरा बांगर उत्सव का आयोजन नए साल पर किया गया है. आने वाले समय में बांगर उत्सव एक पर्व की तरह से हर नव वर्ष के दिन मनाया जाएगा. ये किसी प्रकार का राजनीति कार्यक्रम नहीं था. पूरे क्षेत्र के लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया. हमारा क्षेत्र के लोग अपनी प्राचीन सभ्यता, संस्कृति, धरोहरों के साथ-साथ इतिहास के बारे में जाने ये इस कार्यक्रम का उे है. बांगर की धरती से पूरे देश में सौहार्द का संदेश गया है. सभी ने मिलकर एक साथ नव वर्ष मनाया. जींद, कैथल, हिसार से लोग कार्यक्रम में पहुंचे.
पीएम मोदी को रोकना चाहता है इंडिया गठबंधन
पूर्व विधायक प्रेमलता ने कहा कि लोकसभा, प्रदेश के चुनाव सिर पर है. चुनाव एक साथ होंगे या अलग-अलग वो समय बताएगा. इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए प्रेमलता ने कहा कि भानुमति ने कुनबा जोड़ा कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा. इन सबका निशाना एक ही पीएम नरेंद्र मोदी को रोकना. पीएम मोदी ने देश का नाम रोशन विदेशों में किया है. दुनिया की चौथी ताकत आज भारत देश बना है. चुनाव सिर पर है तो हर पार्टी कोशिश करती है कि अधिक से अधिक सीट जीते. कौन कामयाब होगा ये जनता बताएगी.
हिन्दुस्थान समाचार