हिसार: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस वर्ष कई नए एकेडमिक प्रोग्राम आरंभ करेगा. ये सभी एकेडमिक प्रोग्राम्स वर्तमान समय की मांग के अनुरूप और रोजगारपरक होंगे. एकेडमिक प्रोग्राम नियमित तथा दूरस्थ शिक्षा दोनों ही माध्यमों से आरंभ किए जाएंगे. विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे को भी और अधिक मजबूत किया जाएगा. यह बात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में सोमवार को पत्रकार वार्ता में कही.
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि भारत को 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने में विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका रहेगी. ऐसे में विश्वविद्यालयों को वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार करना व मजबूत करना आवश्यक है. विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख एकेडमिक प्रोग्राम उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास को बेहतर करना भी विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी है.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर सहित डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार, तकनीकी सलाहकार एचआरएम प्रो. संदीप राणा, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, निदेशक आउटरीच प्रो. दलबीर सिंह, निदेशक दूरस्थ शिक्षा प्रो. खुजान सिंह, उपनिदेशक जनसम्पर्क डा. बिजेन्द्र दहिया, सहायक कुलसचिव अशोक कौशिक व कंसल्टेंट विमल झा इस अवसर पर उपस्थित रहे.
ये नियमित एकेडमिक प्रोग्राम शुरु किए जाएंगे
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी सत्र से पांच वर्षीय बीकॉम-एमकॉम इंटेग्रेटिड, पांच वर्षीय बीसीए-एमसीए इंटेग्रेटिड, बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साईंस, बीएएलएलबी, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, एमएससी जियोग्राफी, पांच वर्षीय बीए-एमएससी जियोग्राफी इंटेग्रेटिड, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीक्स तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी नए एकेडमिक प्रोग्राम्स आरंभ किए जाएंगे. कुछ शैक्षणिक कार्यक्रमों की कक्षाएं सायंकालीन सत्र में लगेंगी. विश्वविद्यालय के समबद्ध महाविद्यालयों के शैक्षणिक कार्यक्रम भी नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किए जाएंगे. पार्ट-टाइम पीएचडी कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा. इससे सेवारत आवेदकों को पीएचडी करने का मौका मिलेगा.
दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ये ऑनलाइन एकेडमिक प्रोग्राम शुरू होंगे
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कई नए ऑनलाइन एकेडमिक प्रोग्राम आरंभ किए जा रहे हैं. इनमें एमबीए जनरल, एमकॉम, एमए मास कम्युनिकेशन, एमसीए, बीसीए, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, एमए हिंदी तथा डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साईंस शामिल हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार