गुरुग्राम: कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से गुरुग्राम में एक महिला की मौत से जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जयप्रकाश ने महिला की मौत की पुष्टि की है. स्वाभाविक है यहां निकट भविष्य में और भी केस बढ़ेंगे. इन सबको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग आइसोलेशन वार्ड भी बना चुका है. विभाग ने निजी अस्पतालों को भी पूरी तैयारी रखने के निर्देश दे दिए हैं.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-4 में रहने वाली दो महिलाएं गत सप्ताह मुंबई से गुरुग्राम लौटी थी. इस दौरान उनकी तबियत कुछ खराब हुई तो उनका कोरोना का टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट में दोनों ही महिलाएं कोरोना से संक्रमित पाई गई. उनको स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरत हिदायतें दी गई. पहले तो उन्हें होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया. इनमें से 57 साल की एक महिला की तबियत जब बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उनके उपचार के लिए खूब प्रयास किए, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हो पाया. गत रविवार को महिला की अस्पताल में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग और अधिक सक्रिय हो गया है. जिला नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है.
अब स्वास्थ्य विभाग कोविड संक्रमितों को अस्पताल में ही भर्ती करने की योजना बना रहा है, ताकि उनका बेहतर उपचार किया जा सके. कोरोना संक्रमित महिला पहले से डायबिटीज, उच्च रक्तचाप से ग्रसित थी. ऐसे में उन्हें कोरोना संक्रमण ने और अधिक बीमार बना दिया और उनकी मौत हो गई. जिला में सोमवार तक 60 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 55 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए हैं. गुरुग्राम में होम आइसोलेशन में दो कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल पांच कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. जो भी होम आइसोलेशन में हैं, स्वास्थ्य विभाग उनकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार