गुरुग्राम: नए साल के स्वागत में गुरुग्राम में लोगों ने खूब मौज-मस्ती की. मॉल्स हो या होटल्स, सभी जगह नए साल के स्वागत में सजावट की गई थी. ठंड के बीच भी लोग घरों से बाहर निकलकर नए साल का जश्न मनाते नजर आए. सबसे अधिक युवाओं की संख्या रही, जो कि मस्ती में सराबोर होकर झूमते नजर आए. नया साल मनाने के लिए सेक्टर-29 क्षेत्र के होटल्स में बेहतरीन तैयारियां की गई थी. यहां युवा डीजे पर जमकर नाचे.
घर से बाहर जाकर जनता के बीच नया साल मनाने का लोगों में क्रेज रहा. लोग अपनी सोसायटी, कालोनी से सज-धजकर निकले और शहर में उन जगहों पर पहुंचे जहां पर नया साल मनाने की भव्य तैयारियां की गई थी. होटल्स, मॉल्स और नए साल के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए कार्यक्रम स्थलों पर शाम से ही युवाओं का जमघट लगना शुरू हो गया था. रात 8 बजे तक तो नए साल के सभी जगहों पर कार्यक्रमों में युवाओं की भीड़ जुट गई. कई जगहों पर डीजे लगाकर डांस, मौज, मस्ती युवाओं ने की, वहीं कई स्थानों पर कलाकारों को आमंत्रित करके नए साल का रंगीन स्वागत किया.
नशा करके झूमने वालों पर रही पुलिस की नजर
नववर्ष-2024 के दौरान कानून व्यवस्था व नया साल शांतिपूर्वक मनाने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात का व्यवस्थित करने, शरारती/असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके आदि के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी आयोजन स्थलों सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए. गुरुग्राम पुलिस सतर्क रही. सभी आयोजन स्थलों पर समुचित संख्या में पुलिसबल तैनात रहा. सादे कपड़ो में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए थे. गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व जोन में 32 नाके, पश्चिमी जोन में 30 नाके, दक्षिणी जोन में दो नाके तथा मानेसर जोन में छह नाकों सहित कुल 70 विशेष नाके लगाए. लोगों की जांच भी की गई. यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज द्वारा 25 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक शराब का सेवन किए वाहन चालकों/मालिकों के खिलाफ चालान अभियान चलाया गया. इस चेकिंग चालान अभियान के दौरान एक महिला चालक सहित कुल 170 वाहनों के चालान किए गए.
कार से बाहर निकल लगाए जय श्रीराम के जयकारे
गुरुग्राम में नए साल की पूर्व संध्या पर कुछ युवकों ने नियम-कानून तोड़ डाले. इस दौरान एक युवक कार के सनरूफ से बाहर खड़े होकर जय श्रीराम के जयकारे लगाता दिखा. इस सूचना पर तुरंत पुलिस वहां पहुंची. युवक को कार के अंदर बिठाकर वहां से भगा दिया गया. इसी तरह एक युवक गाड़ी के बोनट पर बैठकर यात्रा करता दिखा. एक जगह एक्सीडेंट के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ते नजर आए. पुलिस बीच-बचाव कराती रही थी, लेकिन वे भिड़ते रहे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार