आज जापान के उत्तरी मध्य में 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप आने से कई इलाकों में बड़ा नुकसान देखने को मिल रहा है. वहीं, 36 हजार घरों की बिजली गुल हो गई और रेल रोक दी गई है. इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि इशिकावा प्रांत के वाजिमा शहर में 1.2 मीटर की सुनामी की लहर टकराई है. साथ ही जापान में भारतीय दूतावास ने देश में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं तो दूतावास ने एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है.