ब्रिटेन के प्रमुख अखबार द गार्जियन में छपे एक लेख के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनना तय है. यह लेख हन्नाह एलिस पीटरसन ने लिखा है. पीटरसन लिखती हैं कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली जीत से मिले आत्मविश्वास, पीएम मोदी की लोकप्रियता और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते बीजेपी का लगातार तीसरी बार सत्ता में आना तय है. साथ ही कहा गया गया कि भारत के दक्षिण और पूर्व के हिस्से में विपक्षी पार्टियां बीजेपी के मुकाबले मजबूत हैं लेकिन राष्ट्रीय तौर पर विपक्ष बिखरा हुआ और कमजोर है.