केंद्र सरकार नक्सलवाद की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक साथ कई मोर्चे पर काम कर रही है. इसी क्रम में, बीएसएफ की तीन बटालियन, जिसमें तीन हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हैं, ओडिशा से छत्तीसगढ़ जाएंगे. इसके अलावा, इतनी ही संख्या में आईटीबीपी की इकाइयां नक्सलियों के गढ़ अबूझमाड़ में जाएंगी ताकि उनके गढ़ों में माओवादी विरोधी अभियान तेज किया जा सके. यह नई पहल उस अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिसंबर को घोषणा की थी कि भारत वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) को खत्म करने के कगार पर है.