ओमान के मस्कट में होने वाले एफआईएच हॉकी फाइव्स वर्ल्ड कप के लिए भारत की पुरुष और महिला टीम की घोषणा कर दी गई है. पुरुष टीम की कमान सिमरनजीत के हाथों में सौंपी गई है. तो मनदीप को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. पुरुष टीम अपने अभियान का आगाज 28 जनवरी से करेगी. वहीं, महिला टीम की कप्तानी रजनी इतिमारपु करती हुई नजर आएंगी. जबकि महिमा चौधरी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टूर्नामेंट में महिला टीम 24 से 27 जनवरी के बीच अपने मुकाबले खेलेगी.