जींद: इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने एसवाईएल पानी को लेकर कहा कि एसवाईएल का पानी जरूर प्रदेश में आएगा लेकिन भाजपा, कांग्रेस नहीं लेकर आ सकती. एसवाईएल के पानी को लेकर प्रयास स्व. देवीलाल, ओमप्रकाश चौटाला ने किया. नेता प्रतिपक्ष होते हुए मैने (अभय चौटाला) ने लड़ाई लड़ी. हमारा राज आने पर जिन्होंने हमारा पानी रोक रखा है हम उनके रास्ते बंद कर देंगे, दिल्ली को पानी बंद कर देंगे तब तक बंद रखेंगे जब तक हमारा पानी हमें नहीं मिलता. वे यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे.
सरकार पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि उचाना के राजकीय स्कूल के शिक्षक ने बेेटियों के साथ अभद्र किया. इसको लेकर विधानसभा में चर्चा हुई. विधानसभा में फैसला हुआ था कि हाईकोर्ट का सीटिंग जज इसकी जांच करेगा, पूरे हाउस का फैसला ये था. कांग्रेस, भाजपा, जजपा जांच होती तो तीनों उसमें दोषी मिलते. विधानसभा सदन में जो फैसला सर्वसम्मति से होता है उसे बदला नहीं जा सकता. अपने को बचाने के लिए भाजपा, कांग्रेस, जजपा तीनों इक्ट्ठे हो गए. तीनों ने मिलकर उस फैसले को बदल दिया. हमारा राज बनने पर इसकी हर हालात में जांच करवाएंगे.
जो भी दोषी मिलेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी. इनेलो के इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने के सवाल पर बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि हमारा अभी ऐसा कोई फैसला नहीं है ना इस बात को लेकर चर्चा की. हमारे पास कोई खुद चलकर बिना स्वार्थ, साफ मन से आएगा तो हम उससे बात करेंगे, अन्यथा इनेलो अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगी. जब विधानसभा चुनाव आएगा तो उचाना हलके से इनेलो सीएम उम्मीदवार उतारेंगी वो निश्चित रूप से प्रदेश का सीएम बनेगा. खिलाडिय़ों के साथ इस देश में बहुत अन्याय हुआ है. सरकार की अच्छी सोच नहीं थी इसलिए खिलाड़ी अपमानित हो रहे है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार