फतेहाबाद: देश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा है कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में भंग नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टोहाना में अशांति फैलाने वाले और अपराधियों पर सख्त कारवाई की जाए.
बबली शनिवार को किसान विश्राम गृह में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने टोहाना शहर के व्यापारियों और नागरिकों से भी बैठक की और उन्हें आश्वासन दिया के कानून व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी.
बता दें कि पिछले करीब दो सप्ताह के बीच बदमाशों द्वारा व्यापारियों के साथ लूटपाट व फिरौती मांगने की 3 घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इससे खफा व्यापारियों द्वारा गत दिवस थाने का भी घेराव किया गया था.
कैबिनेट मंत्री बबली ने पिछले दिनों टोहाना में घटी आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और पुलिस प्रशासन से कहा कि माहौल खराब और अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाए. उन्होंने कहा कि घटना के जो भी दोषी है उन अपराधियों पर सख्त कारवाई की जाए. पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी से कहा कि इन मामलों की गहराई से जांच करें.
इन घटनाओं में जिसका भी हाथ और संलिप्तता है उनको सख्त सजा दिलाई जाए. कैबिनेट मंत्री ने पुलिस विभाग से कहा कि वे शहर में गश्त बढ़ाये और असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरते. बाजार और अन्य स्थानों पर पुलिस की गश्त निरंतर चलती रहनी चाहिए. व्यापारियों और नागरिकों को कानून व्यवस्था बारे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखना शासन और प्रशासन की जिम्मेवारी है. किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है. गुंडा तत्वों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा की पुलिस को निर्देश दिये जा चुके है और जो घटना के दोषी है उन पर कारवाई की जाएगी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि व्यापारियों को अपने व्यापार करने में दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, डीएसपी संजय कुमार, प्रधान रमेश गोयल, हरियाणा बीज विकास निगम के डायरेक्टर मनोज बबली, समाजसेवी विनोद बबली, भूषण लाल बंसल,जीवन बंसल सहित बड़ी संख्या में टोहाना शहर के व्यापारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार