यमुनानगर: नये साल से पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द ही अध्यापकों की बंपर भर्तियां की जाएगी. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. मैं वादा करता हूं कि नए सेशन से पहले युवाओं को एक बड़ा तोहफा मिलेगा. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया.
हरियाणा में लंबे समय से अटकी पड़ी शिक्षा विभाग में अध्यापकों की भर्तियों को जल्द भरा जाएगा. शनिवार को अपने आवास पर यह जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द ही अध्यापकों को भर्तियां की जाएगी. जिसकी प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने वादा किया कि स्कूल के नए सेशन से पहले जिन स्कूलों में अध्यापक नहीं है वहां नई भर्तियां करके उन्हें पूरा किया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भी 10 हज़ार नौकरियां शिक्षा विभाग में दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा जोरों से चल रही है. लेकिन भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. इसपर उन्होंने कहा कि यात्रा का शेड्यूल ऐसा बनाया गया है जिससे लोगों के काम प्रभावित न हो. विपक्ष का काम सिर्फ सवाल उठाना है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार