हिसार: वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से रात दिन विकास कार्य हो रहे हैं. अग्रोहा धाम महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी व श्री कृष्ण भगवान जी पर आधारित अनेक झांकियां बनाई जाएगी और श्री द्वारकाधीश मंदिर व श्री रामेश्वर धाम का सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है और अग्रोहा धाम की खुदाई में जो बाबा हनुमान जी की प्रतिमा निकली थी उस स्थान पर बाबा हनुमान जी का नया मंदिर बनाया जाएगा. वे शनिवार को अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में एक जनवरी को नव वर्ष के आगमन पर अग्रोहा धाम में होने वाला महायज्ञ, भंडारे व भजन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और अग्रोहा धाम के विकास बाबत विचार किया गया. उन्होंने कहा कि नव वर्ष देश व प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली भरा हो उसके लिए एक जनवरी को अग्रोहा धाम में भव्य हवन-यज्ञ व भंडारे का कार्यक्रम होगा. इसमें भारी संख्या में धर्म प्रेमी भाग लेंगे. अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से विवाह-शादियों के लिए बैंक्वेट हॉल बनाया जा रहा है. करोड़ों रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन के नाम पर दो भव्य म्यूजियम बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा अप्पू घर का विस्तार व अनेक प्रकार के विकास कार्य चल रहे हैं. अग्रोहा धाम में 280 कमरे, हाल व सभी देवी-देवताओं के मंदिर, माता वैष्णो देवी, बाबा अमरनाथ जी की गुफा का सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है.
इस अवसर पर राकेश अग्रवाल हरिद्वार, रमेश बंसल दिल्ली, सुरेश गुप्ता पंजाब, नीलम अग्रवाल व सुदेश अग्रवाल दुबई, राष्ट्रीय महासचिव चुड़िया राम गोयल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, विनीत सिंगला, प्रेम सिंगला टोहाना, सीए आशीष गोयल, निर्माण समिति संयोजक ऋषि राज गर्ग आदि समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें.