यमुनानगर: एक बेरहम मां ने अपने नवजात जिंदा शिशु को पॉलिथीन में लपेटकर शुक्रवार की रात को अंधेरे में सड़क के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने नवजात शिशु को नागरिक अस्पताल के निक्कू वार्ड में दाखिल करवाया, जहां अब नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
वर्कशॉप रोड पर आईटीआई के नजदीक के दुकानदारों ने बताया कि कल रात को 8 बजे के करीब जब वे लोग दुकान के बाहर खड़े थे, तो एक कुत्ता अपने मुंह में पॉलिथीन को घसीट कर लाया और उसके मुंह में खून लगा हुआ था. शक होने पर दुकानदारों ने पॉलिथीन को खोल कर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु लिपटा हुआ था और उसकी सांसे चल रही थी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने नवजात शिशु को नागरिक अस्पताल के निक्कू वार्ड में दाखिल करवाया.
चाइल्ड हेल्पलाइन की डायरेक्टर अंजू बाजपेई ने बताया कि कल रात 9 बजे के करीब थाना गांधीनगर से सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंची. नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है. उसके शरीर पर कुत्ते के दांत का मामूली सा निशान है. नवजात शिशु को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे का वजन पूरा है. वह पूरी तरह से स्वस्थ है और कुछ ही घंटे पहले उसका जन्म हुआ है.
स्थानीय लोगों के बयान पर गांधी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.