नारनौल: जिले में शुक्रवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर हड़ताल में शामिल रहे. जिसके चलते नागरिक अस्पताल नारनौल, नांगल चौधरी व अटेली व अन्य पीएचसी केन्द्रों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हड़ताली डाक्टरों का कहना है कि हरियाणा में दस हजार से ज्यादा सरकारी डाक्टर होने चाहिए. लेकिन डाक्टरों की कमी होने के कारण एक डाक्टर प्रतिदिन लगभग दो सौ मरीज देख रहा है. जिस कारण मरीजों का सही व समय पर ईलाज नही हो पा रहा है.
दूसरी ओर सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश चंद्र आर्य ने शुक्रवार को बताया कि डॉक्टरों द्वारा सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को रोकने के हड़ताल के आह्वान को देखते हुए आमजन को निर्बाध रूप से स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जिला में लगभग 135 डॉक्टरों को तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि जनता को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला में लगभग 135 डाक्टरों को तैनात किया है. इसमें 4 कन्सलटेंट व वरिष्ठ कन्सलटेंट, 5 एनएचएम के डाक्टर व 5 विशेषज्ञ डाक्टर, 4 डीपीआर डाक्टर, 30 आयुर्वेद्विक चिकित्सा अधिकारी और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं. सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि किसी भी मरीज को अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल नारनौल ओपीडी में 697 मरीजों को देखा गया. इनमें 59 मरीजों को भर्ती किया गया, 32 महिला नलबन्दी, एक पुरुष नसबन्दी की गई, तीन प्रसूति ऑपरेशन से की गई तथा इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से चलाई गई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार