जींद: सदर थाना नरवाना पुलिस ने टूरिस्ट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर एक लाख 70 हजार रुपये हडपने पर एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांव दनौदा कलां निवासी विकास मे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी रिश्तेदारों के माध्यम से घरौंडा निवासी नीरज सैनी हुई. उसने बताया कि वह उसे चार दिनों में आस्ट्रेलिया टूरिस्ट विजा पर भेज देगी. चार दिन बाद जो विजा ऑनलाइन शो हो रहा था. उसक पर काई यात्रा नहीं कर सकता था. वह किसी दूसरे यूरोप देश का था. जिसे भारत सरकार ने स्वीकृति नहीं दी हुई थी. बाद में पता चला की वह दूसरे देश का निकलवाया हुआ है. तब तक वह 1.70 लाख रुपये नीरज सैनी के खाते डाल चुका था. उसने नीरज सैनी से मिलने की कोशिश की तो वह नहीं मिली और नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया.
सदर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर नीरज सैनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर राशि हडपने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार