चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा में आपराधिक गतिविधियों में इस वर्ष कमी दर्ज की गई है. पुलिस महानिदेशक शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस साल की आपराधिक घटनाओं का लेखा-जोखा पेश किया. कपूर ने कहा कि प्रदेश में गत वर्ष की तुलना में डकैती में 28.9 प्रतिशत, लूटमार के अभियोग में 18.1 प्रतिशत, छीनाझपटी के अभियोगों में 3.9 प्रतिशत की कमी आई है. इसी प्रकार महिला विरुद्ध अपराधों जैसे महिला अपहरण के अभियोग में 7.2, बलात्कार के अभियोगों में 6.9, महिलाओं से छेड़छाड़ में 7.9, दहेज हत्या में 9.5 तथा दहेज प्रताडऩा में 8.4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.
कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि को लेकर फीडबैक सेल बनाया गया है. प्रदेश में संतुष्टि दर का आंकड़ा बढक़र 71 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जबकि पुलिस विभाग की ऑनलाइन सेवाओं से 99 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपना फीडबैक देते हुए संतुष्टि दर्ज करवाई है. कपूर ने कहा कि महिला सुरक्षा के मद्देनजर सभी ऑटो तथा कैब का डेटाबेस तैयार करते हुए 71 प्रतिशत वाहनों पर यूनिक नंबर चस्पा किए जा चुके हैं. प्रदेश के आठ जिलों में ये यूनिक नंबर चस्पा किए जाने का शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है.
साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि नवंबर 2023 में साइबर फ्रॉड की गई राशि को होल्ड करने का प्रतिशत अब बढक़र 29 तक पहुंच गया है, जो जनवरी में मात्र 10 प्रतिशत था. इसके अलावा, 4 लाख 11 हजार 534 नागरिकों को साइबर हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई है. इस साल साइबर अपराधियों के 61 हजार 493 मोबाइल नम्बरों को ब्लॉक करवाया गया और इसी संदर्भ में एक लाख 36 हजार 347 साइबर अपराधियों के बैंक अकाउंट को फ्रीज़ करवाया गया है.
कपूर ने बताया कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत 3757 मामले दर्ज किए, जिससे 5350 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई और बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स जब्त किए गए. इसी प्रकार 449 गैंग तथा 378 मोस्ट वांटेड पकड़े गए हैं. इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 30 नवंबर तक 7340 पीओ तथा 4970 बेल जंपरों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश में कुल 12 हजार 310 पीओ तथा बेल जंपरों की गिरफ्तारी की गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार