रोहतक: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर भाजपा सांसद अरविंद शर्मा से जवाब मांगा है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पांच साल के दौरान भाजपा सांसद केंद्र सरकार कौन सा प्रोजेक्ट लेकर आएं है यह तो जानकारी दें. शुक्रवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शौरी मार्केट में डोर टू डोर संपर्क कर वस्त्र व्यापारियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा.
उन्होंने कहा कि न तो एक इंच मेट्रो विस्तार हुआ और न ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट लोकसभा क्षेत्र में शुरु हुआ. विकास कार्यो की बजाए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्ट्री जैसी बड़ी परियोजनाएं यहां से चली गई और अपने साथ लाखों रोजगार भी ले गई. हुड्डा ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान लोकसभा क्षेत्र हो या रोहतक शहर, विकास के मानचित्र पर विकसित रोहतक के रूप में जाना जाने लगा, लेकिन पांच साल में विकास कार्यो पर ब्रेक ही लग गया.
इस दौरान मार्केट में व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने जोश के साथ सांसद का स्वागत किया. व्यापारियों ने बताया कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से व्यापार करना मुश्किल हो गया है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था बदतर स्थिति में है. आज प्रदेश में व्यापारी समेत आम जन भी सुरक्षित नहीं है.
कांग्रेस शासन काल के दौरान राष्ट्रीय स्तर के बने पांच संस्थान
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान भरपूर विकास हुआ और शिक्षा के क्षेत्र में रोहतक में भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर के पांच संस्थान बने जिनमें आईआईटी, आईआईएम, एफडीडीआई, एम्स व आईएचएम शामिल है. इसके अलावा पांच नए विश्वविद्यालय, 18 नये सरकारी महाविद्यालय, 18 नयी सरकारी आईआईटी, आठ नये सरकारी पॉलीटेक्निक, दो नये केंद्रीय विद्यालय मंजूर हुए व दो नये इंजीनियरिंग कॉलेज शुरु किये गए. विभिन्न गांव में गांवों में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय 120 नये खेल स्टेडियम व भारत सरकार के दो सांई स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर बनाएं गए.
सांसद ने बताया कि गांवों व शहर में 68 नये अस्पताल बने, बहादुरगढ़ तक नई मेट्रो शुरू हुई, चार नयी ट्रेन सेवा चालू कारवाई, दो नई रेलवे लाइन (230 किमी) साथ ही 20 आरोबी का निर्माण कराया. तीन नई नयी आईएमटी बनाई गई, 30 नये बड़े उद्योग लगे, 2 बिजली के नये थर्मल पावर प्लांट लगे, 12 राष्ट्रीय राजमार्ग मंजूर (1080 किमी, 718 पेयजल परियोजनाएं और 30706 गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट दिलवाए.