कैथल: दंगा नियंत्रण के लिए बनाई गई रैपिड एक्शन पुलिस फोर्स ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के अभ्यास किए. एसपी उपासना के नेतृत्व में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस से 3 कंपनियों का गठन किया गया है.
कंपनियों में 2 पुरुष कंपनी, 1 महिला कंपनी तथा एक शुटर टीम बनाई गई है. कंपनी के जवान लाठी डंडा, टियर गैस और सक्षम आधुनिक हथियार के साथ एक कॉल की तैयारी की पोजीशन में रहेंगे. सभी कंपनियों को शुक्रवार को पुलिस लाइन कैथल में प्रशिक्षण दिया गया. जिसके दौरान विभिन्न प्रकार की फोर्मेशन बनाना, भीड़ को नियंत्रण करना, आंसू गैस चलाना, हथियारों बारे आदि जानकारी गई. यह प्रशिक्षण जिला कैथल से आरएएफ कोर्स पास सिपाही नवीन कुमार द्वारा दिया गया.
एसपी ने कहा कि अगर जिले में कोई भी कानून व्यवस्था हेतु कोई दिक्कत आती है तो ये पुलिस बल किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी. अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ कानूनी कार्रवाई तहत सख्ती से निपटा जाएगा. भविष्य में भी समय समय पर इन कंपनियों का अभ्यास व प्रशिक्षण जारी रखा जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार