यमुनानगर: उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है. पूरे इलाके में कोहरे का कहर जारी है. साथ ही सर्द हवा व वातावरण में नमी की मात्रा ने ठंड के प्रकोप को और भी बढ़ा दिया है. बढ़ती ठंड का असर इन दिनों सड़क और रेल पर भी देखने को मिल रहा है.
जिले में गुरुवार की रात से और शुक्रवार सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ है. कड़ाके की ठंड से यमुनानगर व आसपास के जिलों में दिन व रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस का अंतर आ गया. यमुनानगर के दामला क्षेत्र में दिन का तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार रात्रि को तेज हवाओं ने ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया. जिसके चलते तीसरे दिन लगातार धुंध छाई हुई है और दृश्यता 20 मीटर रही. जिसके चलते दो दिन से धूप भी नहीं निकली.
वही मौसम विभाग ने पहाड़ों पर और अधिक बर्फबारी होने के चलते यमुनानगर सहित आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया हुआ है. गेहूं की फसल की बुआई को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि दिन का तापमान कम होने से गेहूं की फसल में फायदा होगा. धुंध के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि रोडवेज बसों की गति पर भी कोहरे का असर देखने पर मिला है. वहीं सुबह के समय स्कूली बच्चों को भी ठंड में ठिठुरते हुए जाना पड़ रहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार