फरीदाबाद: मुस्लिम युवक द्वारा एक नाबालिग छात्रा को गलत नीयत से बहला फुसलाकर घर से बुलाने का मामला सामने आया है.गौरक्षा बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डबुआ कालोनी स्थित त्यागी मार्केट की एक दुकान में बैठे हुए युवक और नाबालिग को पकड़ा है, जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दोनों को डबुआ थाना पुलिस को सौंप दिया.
इस मामले में गौरक्षा बजरंग दल के जिला संयोजक पुनीत वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम युवक नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर गलत नीयत से कहीं ले जाने की फिराक में है, जिसक बाद वह लोग अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों को दुकान में बैठे हुए पकड़ लिया.पूछताछ में जानकारी मिली कि नाबालिग छात्रा गौंदी के सरकारी स्कूल में पढने वाली है.वहीं युवक भी गौंछी का रहने वाला है दोनों को पकडक़र डबुआ थाना पुलिस के हवाले किया गया है.डबुआ थाना एसएचओ रामनिवास के मुताबिक छात्र के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार