सिरसा: नशे के खिलाफ संदेश को जन-जन तक पहुंचना है तथा जिला को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाना है. सभी युवाओं को खेलों के माध्यम से चुस्त-दुरुस्त बनाएंगे तथा जिला को पूरी तरह से नशा से मुक्ति दिलाएंगे. यह विचार पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गुरुवार को रानियां थाने के गांव संतनगर में स्थित सतगुरु प्रताप सिंह इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए.
उन्होंने कहा कि नशा देश तथा समाज के आर्थिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है, इसलिए नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोग एकजुट होकर अहम जिम्मेदारी निभाएं. नशा तस्करों का पूरी तरह से सामाजिक बहिष्कार करें तथा अपने गांव गली तथा मोहल्ले की पूरी जिम्मेदारी लें तभी समाज पूरी तरह से नशा व अपराध मुक्त होगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा के सौदागरों के बारे में बेझिझक होकर पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि युवा अपनी प्रतिभा को पहचाने तथा शिक्षा तथा खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन कर अपने इलाके का नाम रोशन करें.
उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है और इसे समाज से पूरी तरह से उखाड़ फेंकने के लिए सभी लोगों को आगे आकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे संभाजिक आंदोलन में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी निभानी पड़ेगी. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार जोरदार अभियान चला रही है, जिसके तहत नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों की धर पकड़ के साथ-साथ नशे की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर उसे जब्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं युवाओं तथा ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है.
इस अवसर पर गांव संतनगर में रस्साकस्सी तथा वॉलीबॉल खेल की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर ऐलनाबाद के डी.एस.पी. अजायब सिंह, रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम,जीवन नगर चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वी सिह, प्रधान गुरमीत सिंह बडैच सहित अनेक युवा तथा ग्रामीण मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार