यमुनानगर: जगाधरी रेलवे रोड पर ईएसआई अस्पताल के सामने स्थित सिक्का फर्नीचर नामक दुकान की पहली मंजिल पर गुरुवार दोपहर को आग लगने से लाखों रुपये का फर्नीचर खाक हो गया. वही पालतू एक कुत्ते की जान चली गई. सूचना मिलने पर अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
सिक्का फर्नीचर के मालिक विजय कुमार ने बताया कि वह आज दोपहर दो बजे के करीब अपने ऑफिस में बैठे हुए थे कि पड़ोसियों ने बताया कि उनके ऊपर पहली मंजिल पर स्थित वर्कशॉप में आग की लपटे निकल रही है. जिसको लेकर वह तुरंत ऊपर पहली मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि वर्कशॉप में रखा 8-9 लाख का फर्नीचर व फर्नीचर बनाने का सामान आग लगने से खाक हो चुका था. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. तुरंत ही अग्निशमन की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
विजय कुमार का कहना था कि हम नीचे बैठे हुए थे लेकिन ऊपर वर्कशॉप में लगी आग का हमें नहीं पता लगा. ऊपर वर्कशॉप में कोई भी कर्मचारी नहीं था. शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो ऐसा माना जा सकता है. उन्होंने बताया कि उनका एक पालतू कुत्ता ऊपर वर्कशॉप में बंधा हुआ था जिसकी आग में झुलसने से मौत हो गई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार