यमुनानगर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को खंड छछरौली के कांग्रेस कार्यालय पर हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान की अध्यक्षता में कांग्रेस का झंडा फहराया गया. सभी को कांग्रेस स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर ने देश व प्रदेशवासियों को आने वाले नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 में की गई थी. आज पूरे देश में कांग्रेस का 139वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक विजन के तहत जनहित योजनाओं को लागू कर देश का विकास किया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी, कृषि जैसे क्षेत्र में देश को आगे ले जाने का काम किया. इसी तरह से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, नरसिम्हा राव, राजीव गांधी व मनमोहन सिंह ने देश के विकास को आगे बढ़ाया और देश को दुनिया में एक नई पहचान दी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश में एकता भाईचारे के साथ 36 बिरादरी को लेकर देश को मजबूत करने का काम किया है. मौजूदा सरकार पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज की सरकार भाई से भाई को लड़ा कर देश को तोड़ने का काम कर रही है. आज देश में हर तरफ अफरातफरी का माहौल है. देश में एक अलग सा ही माहौल बनाया जा रहा है. पार्टी के संगठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन जल्द तैयार होगा और पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी तरह से बूथ स्तर पर आज तैयार है. कांग्रेस 2024 के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार