फरीदाबाद: केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और भारतीय संस्कृति की विरासत का विश्व में परचम फहराया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर विडियो कान्फ्रेंस के जरिये सीधा संवाद किया. वे बुधवार को कृष्णपाल गुर्जर सेक्टर-28 व गाँव मांगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे.
मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को लाभार्थियों के लिए सुनिश्चित करना है. उन्होंने विधायक राजेश नागर संग बैठ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा जरिये (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों के साथ बातचीत के लाइव प्रसारण देखा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल के जरिये सभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में देश भर से हजारों विकसित भारत संकल्प यात्रा लाभार्थी वर्चुअल रूप से शामिल हुए.
हिन्दुस्थान समाचार