सिरसा: सिरसा में बाबा सरसाई नाथ के नाम से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का निर्माण आगामी फरवरी माह के अंत तक अथवा मार्च माह में आरम्भ हो जाएगा. मेडिकल कॉलेज के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया जनवरी माह के अंत तक पूरी कर ली जाएगी.यह बात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला बुधवार को चौटाला हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कही.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण से न केवल सिरसा बल्कि अन्य समीपस्थ इलाकों के लोगों को भी लाभ पहुंचेगा . उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा के साथ साथ राजस्थान में भी संगठन की मजबूती कर रही है . इसी कड़ी में हरियाणा में पार्टी ने बूथ स्तर पर संगठन स्थापित किया है और पार्टी के प्रतेक सेल के हल्का स्तर तक संगठन की मजबूती का कार्य तेजी से किया जा रहा है. राजस्थान के सिलसिले में उन्होंने कहा कि वहां भी संगठन को मजबूत बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है . इसी कड़ी में कल जयपुर में संगठन की मजबूती को लेकर अहम बैठक होगी जिसमें राजस्थान में चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार व पदाधिकारी भाग लेंगे. स्वयं के चुनाव लड़ने के सवाल पर दुष्यंत सिंह चौटाला ने स्पष्ट किया कि वे हर हाल में उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे .
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मामले में दुष्यंत चौटाला ने सदन के बाहर हुई इस घटना को निंदनीय बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ हंसी उड़ाना व टीएमसी के सांसद का व्यवहार औछी हरकत है. दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार पर सभी विपक्षी पार्टियों ने अनेक आरोप लगाए मगर एक भी सिद्ध नहीं कर पाए .
हिन्दुस्थान समाचार