गुरुग्राम: बुधवार को सोहना में आयोजित भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि हाल ही में संसद में भारत सरकार द्वारा बनाएं गए तीनों नए कानून सम्पूर्ण भारतीय है. गुलामी की जंजीरें तोडऩे वाले हैं.
बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मोदी सरकार ने ब्रिटिश राज और ब्रिटिश काल के गुलामी के सारे चिह्न समाप्त करके संपूर्ण भारतीय कानून बनाए हैं. आतंकवादी गतिविधियों, मॉब लिंचिंग, भारत की संप्रभुता को खतरा पैदा करने वालों को अपराध करने से पहले 100 बार सोचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पहले सरकारों और पार्टियों की आलोचना करने वालों को भी राजद्रोह के आरोप में जेल में डाल दिया जाता था, लेकिन अब नए कानून के मुताबिक केवल देश के विरूद्ध और देश की संप्रभुता के खिलाफ बोलने वालों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है. श्री देब ने कांग्रेस को भी परिवारवाद पर घेरा और कहा कि कांग्रेस में कोई भी साधारण कार्यकर्ता उच्च पद तक नहीं पहुंच सकता. जबकि भाजपा ही एक ऐसा संगठन है जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता भी अपने काम के बल पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे पदों पर पहुंच सकता है.
पन्ना प्रमुखों में जोश भरते हुए प्रदेश प्रभारी ने 2024 चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि पन्ना प्रमुख सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारते हुए संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में पुन: भाजपा सरकार बनाने के लिए एक एक पन्ना प्रमुख संकल्पित है. प्रमुख सम्मेलन को विधायक संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, जिला प्रभारी दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने भी संबोधित किया.
बिप्लब देब ने यहां अपने संबोधन में कहा कि पन्ना प्रमुखों की बदौलत ही 2024 में केंद्र में मोदी तथा हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार तीसरी बार बनने वाली है. मिशन-2024 के लिए जीत का मंत्र देते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है कि मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है. आम जनता का भी आह्वान करते हुए श्री देब ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों और मोदी सरकार की तुलना करेंगे तो आप देखेंगे कि इन साढ़े नौ सालों में देश ने जबरदस्त तरक्की की है.
हिन्दुस्थान समाचार