पलवल: घना कोहरा के चलते बुधवार को अलग अलग तीन दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. केएमपी एक्सप्रेस-वे पर धुंध के कारण डंपर ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, इससे में डंपर चालक की मौत हो गई. टप्पा-पलवल मार्ग पर बडौली गांव के पास एक स्कूल बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. तीसरी घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह घना कोहरा के चलते एक डंपर केएमपी एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का चालक साइड़ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. डंपर की टक्कर से ट्रक आगे खड़ी तीन अन्य गाडियों से टकरा गया. इससे तीन कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. दुर्घटना में डंपर चालक पचगांव निवासी वाहिद की मौत हो गई. जबकि उसका परिचालक घायल हो गया. हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारु कराया. पुलिस ने डंपर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है.
एक अन्य दुर्घटना में टप्पा गांव निवासी बलराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह और उसके चाचा का बेटा 22 वर्षीय राहुल स्कूटी से गांव से पलवल जा रहे थे. टप्पा-पलवल मार्ग पर बडौली गांव के पास उनकी स्कूटी को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसे (बलराम) को मामूली चोटें आई हैं. चांदहट थाना प्रभारी दलबीर ने बताया कि घायल बलराम की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
तीसरी घटना के संबंध में जिला मथुरा (यूपी) के कमई गांव निवासी हरदेव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि ईंट भट्ठे पर काम करने वाला उसका बड़ा भाई 27 वर्षीय मान सिंह उसका भतीजा गुड्डू बाइक पर बाइक पर होडल बाजार से घरेलू सामान लेने के लिए गए थे. देर रात दोनों लौट रहे थे तभी रास्ते में नीमका से डाडका रोड पर डाडका गांव निवासी इमरान ने अपने खेतों में पानी चलाने के लिए पानी को सड़क पर लोहे का पाइप डाल रखा. धुंध के कारण उनकी बाइक लोहे के पाइप से टकरा कर पास में बने कोठरे से जा टकराई. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राहगीरों ने पुन्हाना अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मान सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुड्डू को नल्लड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. होडल थाना प्रभारी जसवीर ने बताया कि मंगलवार कर रात बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से मान सिंह की मौत हो गई है. परिजनों की शिकायत पर मुकदमा कर लिया गया है. मृतक के परिजनों को बुधवार की शाम को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस तीना दुर्घटनाओं की जांच कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार