माजुली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत का असम पहुंचे. मोहन भागवत दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वे बीती रात विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली पहुंचे. 28 और 29 दिसंबर को दो दिनों तक माजुली में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
बीती रात डॉ. भागवत विमान से डिब्रूगढ़ उतरे और सीधे माजुली पहुंचे. उल्लेखनीय है कि सरसंघचालक आज सुबह से माजुली के उत्तर कमलाबाड़ी सत्र में शुरू हुए असम भर से आए सत्राधिकारों, संतों और धर्मगुरुओं के सम्मेलन में वे शामिल हो रहे हैं.
सम्मेलन में पूरे असम से सभी सत्राधिकार, संतों और धार्मिक नेताओं को आमंत्रित किया गया है. सरसंघचालक दोपहर में एक अन्य गतिविधि में भाग लेंगे और माजुली के कई सत्रों का दौरा करेंगे. 29 दिसंबर की सुबह डॉ भागवत पुन: माजुली सहित कई अन्य सत्रों का दौरा करेंगे और दोपहर में गड़मुर सत्र के मिनी स्टेडियम में एक विशाल जनसभा में बुद्धिजीवियों को संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय है कि सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत पहली बार सत्रनगरी माजुली का दौरा कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार