कैथल: पंजाब रोडवेज की एक बस ने बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण उप मंडल गुहला चीका में ईंटों से भरी ट्राॅली को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो नाबालिगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में चार महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हुई हैं.
जानकारी के अनुसार चीका पटियाला रोड पर स्थित एक भट्ठे पर से ईंटे भरकर एक ट्रैक्टर ट्राॅली चीका आ रही थी. इस ट्राॅली पर भठ्ठे पर काम करने वाले छह प्रवासी मजदूर भी सवार थे. यह मजदूर सुबह सब्जी मंडी से सब्जी लेने शहर जा रहे थे. ट्रैक्टर ट्राॅली जैसे ही चीका पटियाला रोड पर स्थित ग्रोवर कोल्ड स्टोर के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने ट्राॅली को टक्कर मार दी. बस की टक्कर लगने से ट्राॅली पर सवार महेश, चांदनी, अंजू, मालती, फूलमा व तनकी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सड़क से गुजर रहे लोगों ने घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल गुहला पहुंचाया. जहां डाॅक्टरों ने पंद्रह वर्षीय महेश व 17 वर्षीय चांदनी को मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में अंजू, फूलमा, मालती व तनकी देवी गंभीर रूप से घायल हुईं हो गई. सभी घायलों को पटियाला रेफर कर दिया.
चीका पुलिस ने मृतक महेश के पिता रहीश की शिकायत पर बस चालक बलजिंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है. दोनों मृतक और सभी घायल बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हिन्दुस्थान समाचार