फरीदाबाद: तिलपत गांव में चाय के खोखा संचालक रमन की हत्या के ब्लाइंड केस को क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित(18) गांव नूरपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा हाल में चेतन कॉलोनी पल्ला मे रहता है.
क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद् से आरोपी को चेतन कॉलनी पल्ला से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मृतक के खोखे पर आता जाता रहता था. मृतक की सभी जानकारी उसके पास थी. मृतक भी वही चाय की खोखे पर ही सोता था. आरोपी को लगता था कि इसके पास काफी पैसा होगा.
आरोपी वारदात वाली रात को मृतक के पास ही सो गया था. आरोपी की गल्ले में रखे पैसे के लिए नियत खराब हो गई और पैसे निकालने लगा तो मृतक की आंख खुल गई, जब मृतक ने उसका विरोद्ध किया तो आरोपी ने पास में रखी कुल्हाड़ी से रमन की हत्या कर दी औऱ गल्ले से 800 रुपये व स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया था. आरोपी रोहित आठवीं पास है. अभी तक की पूछताछ में आरोपी को कोई पूर्व का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है. आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस रिमांड के दौरान मृतक की स्कूटी और पैसे बरामद किए जाएंगे. गौरतलब है कि 15 दिसंबर को चाय की दुकान चलाने वाले रमन की हत्या कर दी गई थी.
हिन्दुस्थान समाचार