हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि विद्यार्थी देश का भविष्य है. यदि देश को आर्थिक रूप से मजबूत और समृद्ध बनाना है तो हमें अपनी युवा शक्ति की नींव को मजबूत करना होगा. इसके लिए हमें विद्यार्थी जीवन में ही युवाओं को शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक सहित समस्त गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करना होगा, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके.
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मंगलवार को इंदिरा गांधी सभागार में कैंपस स्कूल के 50वें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्कूल में शैक्षणिक, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौंसला बढ़ाया किया. मुख्य अतिथि ने कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि उनके लिए यह गौरव की बात है कि वे विश्व के प्रतिष्ठित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
कुलपति ने इस समारोह का शुभारंभ भगवान श्रीगणेश स्तुति व मां सरस्वती की पूजा से किया. स्कूल के प्रधानाचार्य सोमा सेखरा शर्मा धुलिपाला ने सभी का स्वागत किया व स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस अवसर पर अभिभावकों जिनमें डॉ. रामकुमार यादव, डॉ. निर्मल यादव, डॉ. डॉ. मदन मोहन गांधी व डॉ. सुदेश गांधी के सहयोग से कक्षा 10वीं व 12वीं में सर्वाधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को साहिल गांधी मेरिट स्कॉलरशिप व दिवंगत लेफ्टिनेंट अनुभव राव गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. इसके बाद पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्तम स्थान प्राप्त करने पर पांचों सदनों में से ओवरऑल विजेता नेहरू सदन रहा. नन्हें-मुन्नों ने नाट्य मंचन से किया सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार, मीरा का भगवान श्री कृष्ण के प्रति भक्ति प्रेम को भी दर्शाया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, शिक्षाविद् एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार