हिसार: कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा है कि भाजपा सरकार प्रजातंत्र और संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्ता पर हमले कर रही है. भाजपा ने पिछले दिनों ससंद के दोनों सदनों से 146 सांसदों को पूरे सदन के लिए निलंबित करके ऐसा दर्शा भी दिया है. वे मंगलवार को गीता काॅलोनी आजाद नगर में अपने 18वें मोहल्ला मिलन जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम का आयोजन पालाराम यादव ने काॅलोनी के लोगों के सहयोग से किया था. उन्होंने कहा कि इन सभी सांसदों को ‘ससंद’ में राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर उल्लघंन पर गृह मंत्री के बयान देने की मांग करने और चर्चा का आग्रह करने के लिए संसद से निलंबित कर दिया था. कांग्रेस सयुंक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए-1 और यूपीए-2) सरकार के 10 वर्षों के समूचे कार्यकाल में कुल लगभग 50 सांसदों को ही निलंबित किया गया था. उन्होंने कहा कि लोकसभा से निलंबित हुए 100 संसद सदस्य 15 करोड़ से भी अधिक लोगों का प्रतिनिधित्व करते है, वहीं राज्यसभा से निलंबित किए गए लगभग 46 सांसद लगभग 19 करोड़ लोगों को प्रतिनिधित्व करते है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो लगभग 34 करोड़ यानी 25 प्रतिशत लोगों की आबादी की आवाज दबा दी गई और इनकी आवाज संसद के जरिए देशवासियों तक नहीं पहुंची.
इस मौके पर पालाराम यादव, कर्ण सिंह मैंबर, सतपाल मोर, हरज्ञान ख्यालिया, लीलूराम बिश्नोई, रणधीर बामल, जगत सहारण, सुरेन्द्र शर्मा, दलबीर दलाल, सुरेन्द्र पूनिया, जापान सिंह, ईश्वर शर्मा, सतबीर नैन, प्रेम सिंह, नसीब, विनोद, रमेश, विजेन्द्र, रामजी लाल, नरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र, ओमप्रकाश, बंसी जागड़ा, चन्द्रकला दहिया, शीला, शकुंतला, सावित्री, संतोष, किताबो, कमला, सुनीता, बीरमती, जयवंती, राजबाला सिवाच, सीमा, पूनम आदि उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार