सोनीपत: राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए सोमवार को कहा कि उनके सुशासन के स्वप्न को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल साकार रूप प्रदान कर रहे हैं. इस अवसर पर राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहे.
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश में सकारात्मक परिवर्तन के साथ सुशासन की दिशा में मजबूती के साथ कदम बढ़ाये गये हैं. सुशासन की जिम्मेदारी अधिकारियों-कर्मचारियों के हाथों में हैं, जिन्हें जनहित के लिए समर्पित रहना चाहिए. मुख्यमंत्री ने प्रदेश स्तरीय समारोह में कई प्रमुख सेवाओं का शुभारंभ किया है, जिनका पूर्ण लाभ आम जन को मिलना चाहिए. अगले वर्ष सुशासन पुरस्कार हासिल करने वालों में सोनीपत के अधिकारी सबसे आगे हों. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि यात्रा के माध्यम से उन्होंने प्रत्यक्ष रूप में व्यापक स्तर पर बदलाव देखा है.
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने सुशासन दिवस की बधाई देते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे लोगों की आशाओं पर खरा उतरें. राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक को प्रथम तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डा. पवन शर्मा को द्वितीय और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल को तृतीय पुरस्कार दिया. क्रमश: प्रथम 31 हजार रुपये, द्वितीय 21 हजार रुपये तथा तृतीय को 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि समेत प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया.
जिला स्तर पर 25 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाईल फोन भेंट कर सुशोभित किया गया. इनमें शीला, पिंकी, नीलिमा व मीना, कविता, सीमा, स्वीटी, नीरज व योगिता, पूनम व कविता, शीला देवी व रामकली, राज, मंजू, मंजूबाला, सुदेश व सुनैना, स्नेहलता व वनीता, मीना, प्रीति व महेंद्री और इंदूबाला शामिल रही. सीडीपीओ गीता गहलावत, सुपरवाईजर गन्नौर खंड की अनुभा, खरखौदा की शालिनी, गोहाना की मोनिका, राई की आशा, सोनीपत खंड शहर की शीला, सोनीपत खंड ग्रामीण-1 की सविता व ग्रामीण-2 की राजरानी तथा कथूरा की सुनीता और मुंडलाना की जसवंती को मोबाइल भेंट किया गया. अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, नगराधीश पूजा कुमारी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, एसीपी नर सिंह, मनिंद्र सन्नी आदि उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार