पलवल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयुष्मान चिरायु योजना के तहत परिवार की वार्षिक आय को एक लाख 20 हजार रुपए से बढाकर एक लाख 80 हजार रुपए तक कर दिया है, जिससे हरियाणा की लगभग आधी आबादी इस योजना के तहत मुफ्त ईलाज का फायदा उठा रही है. यह बात मंगलवार को केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने खंड हथीन के गांव बिघावली में कही. वे विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयुष विभाग द्वारा कैंप लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई. कैंप के दौरान नए राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाए गए. परिवार पहचान पत्रों में त्रुटियों को ठीक किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा टी.बी. के मरीजों की पहचान की गई.
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांवों में जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रशासन द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामवासियों की जो भी समस्या यहां पर निपटाई जा सकेंं, उन्हें वे आज ही निपटा दें.
इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डिप्टी सीईओ प्रदीप कुमार, एसडीएम हथीन लक्ष्मी नारायण, सिविल सर्जन डा. नरेश गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों व लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की संकल्प शपथ भी दिलाई.