फतेहाबाद: फतेहाबाद पुलिस की दो महिला एएसआई भागवंती व शिक्षा देवी पदोन्नत होकर सब इंस्पेक्टर बनी हैं. पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने उनके कंधे पर स्टार लगाकार बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. एसपी ने उम्मीद जताई कि पदोन्नति पाकर वह समाज में और बेहतर तालमेल के साथ विभाग की गरिमा बढ़ाने के लिए कार्य करेंगी.
उन्होंने कहा कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थाने में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करते हुए सहयोग, न्याय व निष्पक्षता के सूत्र पर चल कर पुलिस की छवि को निखारने का कार्य करें. नए साल पर मिले पदोन्नति के तोहफे से दोनों पुलिस कर्मचारियों में भी खुशी का माहौल है, वहीं साथी कर्मचारियों ने भी इन्हें बधाई दी है.
हिन्दुस्थान समाचार