हिसार: वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटों विधायक भव्य बिश्नोई व क्रिकेटर चैतन्य बिश्नोई की शादी का शाही रिसेप्शन मंगलवार को जिले की आदमपुर अनाज मंडी में हुआ. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने आदमपुर पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
भव्य व चैतन्य की शादी 22 दिसम्बर को उदयपुर में हो चुकी है जबकि शादी का विशाल भोज मंगलवार को उनके गृह हलके आदमपुर में किया गया. विधायक भव्य की शादी आईएएस परी बिश्नोई के साथ हुई है जबकि चैतन्य की शादी सृष्टि के साथ हुई है. आदमपुर अनाज मंडी में नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह, हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित अन्य नेता पहुंचे.
Tags: NULL