श्रीनगर: कश्मीर घाटी और लद्दाख के ऊंचे इलाकों में शनिवार को हल्की बर्फबारी हो रही है जिसके कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद हो गया है.
श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला दर्रे पर हल्की बर्फबारी हो रही है जबकि गांदरबल जिले में स्वास्थ्य रिसॉर्ट सोनमर्ग में शनिवार को हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई. उन्होंने कहा कि ज़ोजिला दर्रे पर लगभग 2.3 इंच बर्फ जमा हो गई है जिससे यह सुंदर स्थल सफेद रंग में ढक गया है.
ताजा बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन की स्थिति को देखते हुए जोजिला दर्रे पर यातायात रोक दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि बीआरओ से मंजूरी के बाद यातायात की अनुमति दी जाएगी.
इस बीच मौसम केंद्र लेह के एक अधिकारी ने बताया कि कारगिल, जांस्कर, मीनामर्ग आदि कुछ स्थानों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है.
हिन्दुस्थान समाचार