फतेहाबाद: प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली शनिवार सुबह टोहाना शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. मंत्री ने शहर में चल रही सफाई व्यवस्था की खामियों पर अधिकारियों को लताड़ लगाई और व्यवस्था सुधारने के आदेश दिये.
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नगरपरिषद अधिकारियों को प्रतिदिन सफाई करने के निर्देश दिये और कहा कि शहर में कूड़े के ढेर नहीं लगने चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे एक सप्ताह में सफाई व्यवस्था सुचारू कर लें. मंत्री ने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि शहर में जगह-जगह कूड़े की डंपिंग साइट ना बनाई जाए.कूड़ा इकट्ठा करने के लिए निर्धारित स्थान चिह्नित किया जाए और वहीं कूड़ा डंप किया जाये. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर में दुकानें खुलने से पहले सफाई करवा ली जाए.
मंत्री ने शहर के आम जनमानस से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था मजबूत करने में सभी अपना योगदान दें. अनावश्यक रूप से कूड़ा-कर्कट ना फैलायें.
हिन्दुस्थान समाचार