यमुनानगर: आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय पहलवान और ओलंपिक में पदक विजेता साक्षी मलिक का संन्यास लेना खेल जगत के इतिहास में काला दिन है.
उन्होंने कहा कि देश की बहन बेटियों और महिलाओं का अपमान करने वालों को किसी भी पदों से सुशोभित नही किया जा सकता है. शनिवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाली ओलंपिक में मेडल लाने वाली पहलवान बेटियों को पहले न्याय के लिए जंतर मंतर पर बैठना पड़ा. इसके बाद अब कोई उम्मीद नजर नहीं आने पर साक्षी मलिक को कुश्ती से ही संन्यास की घोषणा करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक देश की पहली महिला पहलवान है जिसने 2013 में एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अगले वर्ष अपना पहला कॉमनवैल्थ गेम्स खेला और उसमें रजत पदक जीता था. फिर कई पदक जीते और वर्ष 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में साक्षी ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया था. साक्षी मलिक ने दुनिया में भारत देश का नाम रोशन किया था. यह देश की महिलाओं के सम्मान और खेल जगत के लिए अच्छे संकेत नहीं है. साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत ने अपने साथ हुए वायदा खिलाफी से बेहद आहत थे.
पद्मश्री पहलवान बजरंग पूनिया द्वारा प्रधानमंत्री निवास के सामने मेडल फुटपाथ पर रखकर पद्मश्री लौटाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर इतनी गंभीर धाराएं लगने के बाद उसे गिरफ्तार नही किया गया. बल्कि उसे कैसे पोक्सो एक्ट की धारा से बाहर निकाला गया यह पूरे देश ने देखा.
हिन्दुस्थान समाचार